साक्षी और धोनी का रिश्ता काफी ज्यादा प्यारा है और अधिकतर लोगो को आप इसके बारे में बात आदि करते हुए देखते भी होंगे क्योंकि दोनों के बीच में काफी अच्छा खासा सामंजस्य भी देखने में आता रहा है और ये लोग बहुत ही सही तरीके से इसे मानते है. मगर क्योंकि वो भी इंसान है और कपल है तो उनके बीच में भी कई नार्मल कपल वाली चीजे है जो होती रहती है उअर उसी के सम्बन्ध में साक्षी का एक विडियो है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
साक्षी ने अपने विडियो में बताया कि इन कैपटन कूल को गुस्सा भी आता है और मैं एक अकेली इंसान हूँ जो धोनी को परेशान कर सकती हूँ क्योंकि मैं ही उनके सबसे करीब हूँ. वो कभी कभी तो किसी और का या कही और का गुस्सा मुझ पर ही उतार देते है लेकिन मैं उससे ठीक हूँ.
"Cricket is his priority, he's my priority!" The Super Queen behind the Super King. 🦁💛 #SuperBirthday @SaakshiSRawat #WhistlePodu pic.twitter.com/K7SJ7ejStc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 19, 2020
साक्षी कहती है कि क्योंकि वो उनके सबसे करीब है तो ऐसा होना होता ही है और उनको इससे वो कोई फर्क नही पड़ता है. बेटी जीवा को लेकर के भी साक्षी कहती है कि वो या फिर माँ कितनी बार ही कहे कि खाना खा ले लेकिन वो नही खाती है मगर पापा यानी धोनी कह देते है कि खाना खा लो तो वो एक बार में खा लेती है, यानी अपने पापा की बात बेटी सबसे ज्यादा और सबसे ज्यादा जल्दी से मानती है.
खैर जो भी है अभी की बात अगर हम करे तो अब तो धोनी और साक्षी दोनों को साथ में रहते हुए दशक बीत गये है और इनके बीच का प्यार बढ़ता ही चला जा रहा है. आज ये दोनों एक दुसरे के लिए एक जरूरत और प्यार जाहिर करने का एक तरह से माध्यम बन चुके है जिसकी पूर्ती कही और से तो हो ही नही सकती है.