सोनू सूद को तो हम सब लोग जानते ही है जो एक बहुत ही बड़े और जाने माने सुपरस्टार है और उससे भी ज्यादा वो एक हीरो है जिनको लगभग हर कोई जानता है और उन्होंने लाखो लोगो की सीधे तौर पर मदद की है लेकिन दिनों में सोनू सूद काफी परेशान चल रहे है क्योंकि वो लीगल मामलो में फंसते जा रहे है और ऐसे में उनके लिए कोर्ट कचहरी के दरवाजे एक के बाद में एक खुल रहे है जो जाहिर तौर पर कोई भी नही चाहता है कि उसके लिए खुले मगर सोनू सूद अभी थोड़े दिक्कत में है.
अभी हाल ही में ट्वीट में अपना दर्द बयान करते हुए सोनू सूद ने लिखा मसला ये भी है दुनिया का कि कोई अच्छा है तो क्यों अच्छा है? यानी सोनू सूद के अच्छे होने की वजह से भी कई लोग उनको टार्गेट कर रहे है और ये बात उनके दिल को दुखा रही है.
मसला यह भी है दुनिया का ..
कि कोई अच्छा है तो अच्छा क्यों है ।— sonu sood (@SonuSood) January 13, 2021
आपको मालूम हो तो अभी हाल ही में बीएमसी की नजर उनकी होटल पर पड़ गयी है जिसे बताया जा रहा है कि वो एक रिहायशी प्रॉपर्टी है और सोनू सूद उसका व्यवसायिक उपयोग कर रहे है जबकि सोनू सूद इस मामले में अपनी दलील दे रहे है तो फिर कही न कही चीजे अलग तरीके से यहाँ पर हम लोगो को नजर आ रही है कि उनका एक सोर्स ऑफ इनकम यहाँ पर रूक सकता है अगर ये मामला खींचता है.
इस ट्वीट को कही न कही लोग इसी केस से जोडकर के देख रहे है क्योंकि जब से सोनू सूद इस तरह से काम कर रहे है तब से ही उनके सामने कई सारी दिक्कते आकर के खड़ी होने लग गयी है और फिर अब किस तरह से वो इनसे निकलेंगे ये भी वही ही जान और समझ पा रहे होंगे.