शादी ब्याह के कई सारे झूठे और बहलाने वाले मामले इन दिनों में काफी ज्यादा तेजी के साथ में बढ़ रहे है और इनके बढ़ने के साथ में कई सारे लोगो की चिंताएं भी बढ़ रही है क्योंकि इसमें कई लडकियों की जिंदगियां भी तो खराब ही हो रही है और अभी जो हम लोग जो केस देख रहे है वो तो और भी ज्यादा डराने वाला है. ये पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर शहर का है जहाँ पर शादी से पहले झांसा देकर के सम्बन्ध बनाने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट के अनुसार एक युवक और युवती जो दोनों ही जोधपुर शहर के रहने वाले है उन दोनों की सगाई पिछले साल हो गयी थी और सगाई के बाद में दोनों के बीच में मेलजोल भी बन गया और फिर युवक ने उसे मिलने के लिए अपने पास रातानाडा स्थित एक गेस्ट हाउस में बुलाया.
फिर युवक ने लडकी के साथ में मजे किये उसके साथ में सम्बन्ध बनाये और फिर दोनों अपने अपने घर पर चले गये. फिर जब शादी की बात कुछ दिनों के बाद में आयी तो युवक शादी से मुकर गया और कहने लगा कि वो इस लड़की से शादी नही करना चाहता है तो लडकी ने फिर उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवा दिया कि वो पहले तो उससे सम्बन्ध बना चुका है उसके साथ में सब कुछ कर चुका है ये कहते हुए की वो उससे शादी करेगा और जब करने की बात आयी तो वो मुकर रहा है.
इस मामले में घर वालो ने भी लडके को समझाने की कोशिश की है लेकिन वो समझने को तैयार नही है और ये अपने आप में काफी बुरा केस हो गया है जिसमे लडकी की जिन्दगी कई लोगो को खराब होते हुए नजर आ रही है, हालांकि अभी लडके का पक्ष सुना जाना बाकी है जिसमे वो अपनी सफाई दाग/