जब भी बात आती है लिखित परीक्षा की तो उसे तो हम सब लोग पास कर ही लेते है लेकिन जब बात आती है ऐसे सवालों की जो अपने आप में काफी अधिक ख़ास और स्पेशल होते है और उनको इंटरव्यू में पूछा जाता है तो कई लोगो की तो एक तरह से हवा ही टाइट हो जाती है और ऐसा होते हुए आपने एक नही बल्कि कई जगहों पर देखा होगा, अभी फ़िलहाल हम लोग बात कर रहे है कुछ एक स्पेशल सवालों की जो कि अभी आपके सामने रखने जा रहे है.
सबसे पहला सवाल है, वो मंदिर कौनसा मंदिर है जो दिन में दो बार अपने से ही गायब हो जाता है? तो इसका जवाब होगा स्तंभेश्वर महादेव मंदिर. ये मंदिर दरअसल समुद्र के तट पर है और इस कारण से जब समुद्र का तट बढ़ता है तो मंदिर डूब जाता है और फिर दुबारा आ जाता है ऐसा दिन में दो बार होता है.
अब आते है अगले सवाल पर जो है कि किस राज्य की लड़कियां सबसे ज्यादा लम्बी होती है? तो इसका जवाब है, कश्मीर की लड़कियां. कई सारे हजारो लोगो को सर्वे करके जब पता किया गया तो जवाब मिला कश्मीर की लड़कियां सबसे लम्बी है और दुसरे नम्बर पर इसमें पंजाब और तीसरे नम्बर पर राजस्थान आता है.
अब आते है अगले प्रश्न पर जो ये है कि किस जानवर के दूध का रंग गुलाबी होता है? अधिकतर लोग इस पर यही ही कहेंगे कि ऐसा तो कोई नजर आता नही है क्योंकि हमने तो अधिकतर दूध सफ़ेद ही देखे तो दरअसल हिप्पो का दूध गुलाबी रंग का होता है.
अंतिम सवाल ये है कि किस जानवर के पास में एक या दो नही बल्कि तीन तीन आँखे होती है? इस प्रश्न का सही जवाब है तुआटरा. उसके पास में एक या फिर दो नही बल्कि तीन तीन आँखे होती है.
Leave a Comment